बुधवार को 5 घंटा सुबह 7 से 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी

Update: 2025-10-14 12:52 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा।दीपावली पर्व के दृष्टिगत अति आवश्यक रखरखाव कार्य किए जाने हेतु बुधवार 15 अक्टूबर को फुलिया कला के अधीनस्थ समस्त 33/11 केवी जी.एस.एस. फुलिया कला, खेड़ा हेतम, पनोतिया, सांगरिया, अरवड़ एवं कोठिया से निकलने वाले सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। इस अवधि में निम्न प्रमुख गांवों कोठिया, खेड़ापालोला, अरणिया चौहान, कल्याणपुरा, अरवड़, ईटड़िया, सांगरिया, धनोप, पनोतिया, देवरिया, कनेछन कलां, कनेछन खुर्द, राज्यास, फुलिया कला, बडला, बासेड़ा, कज़ोडिया, खेड़ा हेतम, सणगारी, रामपुरा, हुक्मपुरा एवं आसपास के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। उक्त जानकारी फुलिया कला सहायक अभियंता राजेश कुमार ने दी।

Similar News