मंगलवार को 4 घंटे बिजली रहेगी बंद
By : vijay
Update: 2025-04-07 11:58 GMT

राजेश शर्मा धनोप। मंगलवार को अति आवश्यक रखरखाव के कारण राज्यास फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से दोपहर 11 बजे तक बंद रहेगी। सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यास फीडर से संबंधित गांव राज्यास, कनेछन खुर्द, सरसुन्दा, ढ़ोकलिया तथा आमली कालुसिंह की विद्युत सप्लाई 4 घंटा बंद रहेगी।