धनोप माता घट-स्थापना के साथ मेला शुरू
राजेश शर्मा धनोप। जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शक्तिपीठ धनोप माताजी में नवरात्रा मेला अमावस्या बुधवार 2 अक्टूबर से शुरू जो दशमीं रविवार 13 अक्टूबर तक तक चलेगा। मंदिर पुजारी राजेश पंडा, नवल पंडा, हिमांशु पंडा ने बताया कि आसोजी नवरात्रा बुधवार अमावस्या को मंत्रोच्चारण व गूगल की धूप लगाकर अभिजीत मुहूर्त में पूजारी राम प्रसाद पंडा द्वारा 12:15 बजे मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई। नवरात्रा घट स्थापना के साथ ही बारह दिवसीय मेले का शुभारंभ किया। घटस्थापना आरती के उपरांत पुजारी प्रदीप पंडा, भूपेश पंडा ने सभी दर्शनार्थियों को चरणामृत व आरती दी। अमावस्या पर माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। माता का श्रृंगार रोजाना फूल व पाती से किया जाता है। मंदिर के सामने भैरवनाथ मंदिर स्थापित हैं जहां भूत-प्रेत,बाहरी हवाओ का इलाज होता है। दुर्गा अष्टमी को मेला भरेगा जिसमें लाखों की तादाद में दर्शनार्थी दर्शन का लाभ लेंगे और खुशहाली के कामना करेंगे।