धनोप माता घट-स्थापना के साथ मेला शुरू

By :  vijay
Update: 2025-03-29 10:03 GMT
धनोप माता घट-स्थापना के साथ मेला शुरू
  • whatsapp icon

राजेश शर्मा धनोप। जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शक्तिपीठ धनोप माताजी में नवरात्रा मेला अमावस्या शनिवार 29 मार्च से शुरू जो दशमीं सोमवार 7 अप्रैल तक तक चलेगा। मंदिर पुजारी प्रदीप पंडा, नवरत्न पंडा, धर्मेंद्र पंडा, भूपेश पंडा, निखिल पंडा, हनी पंडा ने बताया कि नवरात्रा शनिवार अमावस्या को मंत्रोच्चारण के साथ अभिजीत मुहूर्त में 2 बजकर 1 मिनट पर प्रधान पुजारी राम प्रसाद पंडा व मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर घट स्थापना की गई। घटस्थापना आरती के उपरांत पुजारी ने सभी दर्शनार्थियों को चरणामृत व आरती दी। अमावस्या पर माता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

Tags:    

Similar News