कबड्डी में प्रथम, खो-खो में द्वितीय, जिमनास्टिक और दौड़ सहित कई विधाओं में भी बाजी मारी

Update: 2025-09-10 15:02 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। 69वीं केंद्र स्तरीय क्रीडा साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2025 जो की संतोषपुरा (हुकूमपुरा) में संपन्न हुई। उसमें उमा चौहान का खेड़ा के छात्र एवं छात्राओं द्वारा शानदार एवं जानदार खेल खेला गया।छात्र-छात्रा वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान रहा। छात्र एवं छात्रा वर्ग में जिमनास्टिक, 100 मीटर, 50 मीटर, 4 गुणा 400 रिले दौड़, समूहगान, एकलगान तथा एकलनृत्य में भी प्रथम रहे। इसीप्रकार निबंध, वाद-विवाद जैसी अनेक विधाओं वाली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके उमा चौहान का खेड़ा विद्यालय के खिलाड़ियों ने संतोषपुरा के सभी ग्रामीणजनों का ध्यान अपनी ओर खिंचा। प्रतियोगिता दर्शकों ने सभी ग्रामवासियों, स्टाफ साथियों व अभिभावकों को तहदिल से बधाईयां दी।

Similar News