फूलियाकलां में पूर्व प्रशासक आजाद राव सोमवार को फिर लेंगे प्रशासक की शपथ

By :  vijay
Update: 2025-08-01 13:33 GMT
फूलियाकलां में पूर्व प्रशासक आजाद राव सोमवार को फिर लेंगे प्रशासक की शपथ
  • whatsapp icon

धनोप राजेश शर्मा। एक माह पुर्व पट्टा वितरण में धांधली व पद के दुरुपयोग और अनियमितता पर फूलियाकलां में प्रशासक, पूर्व सरपंच व उपसरपंच तीनों को पद मुक्त किया गया था। पंचायत राज विभाग ने फूलियाकलां ग्राम पंचायत में पद के दुरुपयोग और अनियमितताओं के मामले में बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा 21 जून 2025 को जारी आदेश के बाद ग्राम पंचायत फूलियाकलां के प्रशासक आजाद राव, पूर्व सरपंच (कार्यवाहक) लक्ष्मी धोबी और उपसरपंच हरिसिंह लामरोड को उनके पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। इन सभी पर जांच में लगे आरोप प्रमाणित पाए गए हैं। फूलियाकलां ग्राम पंचायत के प्रशासक के रूप में नियुक्त आजाद राव पर पद का दुरुपयोग कर अपात्र व्यक्तियों को रियायती दर पर भूखंड देने और अवैध पट्टे जारी करने के आरोप लगे थे। जांच रिपोर्ट में इन आरोपों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें प्रशासक के पद से पदमुक्त किया गया। आजाद राव को कलेक्टर भीलवाड़ा के आदेश पर 24 जनवरी को ग्राम पंचायत्त प्रशासक नियुक्त किया था। वहीं तत्कालीन सरपंच और वर्तमान में प्रशासकीय समिति की सदस्य लक्ष्मी धोबी भी जांच के दायरे में थीं। उन पर भी नियम विरुद्ध पट्टा जारी करने के आरोप थे। आरोपों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें हटा दिया है। निवर्तमान उपसरपंच और वर्तमान में प्रशासकीय समिति के सदस्य हरिसिंह लामरोड पर नियम विरुद्ध पट्टा बुक प्राप्त करने और फर्जी पट्टे जारी करवाने के संबंध में जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जांच में पाया गया कि उपसरपंच ने पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर सीधे ही पंचायत समिति से पट्टा बुक प्राप्त की।जिसका ग्राम पंचायत रिकॉर्ड में कोई उल्लेख नहीं था। यह भी प्रमाणित हुआ कि हरिसिंह लामरोड द्वारा पट्टा बुक स्टोर कीपर को जमा करवाए बिना छोड़ दिया। जिसके परिणामस्वरूप उनकी और तत्कालीन सरपंच की आपसी मिलीभगत से नियम विरुद्ध पष्टे जारी हुए। फूलियाकलां ग्राम पंचायत भीलवाड़ा जिले की पहली ऐसी ग्राम पंचायत है, जिसमें 5 वर्ष के कार्यकाल में पांचवें सरपंच पूर्व प्रशासक आजाद राव को फिर से प्रशासक की कमान मिलेगी। गौरतलब है कि पंचायती राज चुनाव में सरपंच पद पर मुकेश कुमार विजेता रहे। कुछ समय बाद वार्ड पंचों एवं सरपंच में तालमेल नहीं बैठने से वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिससे मुकेश कुमार को पद से हटना पड़ा। रिक्त हुए पद पर वार्ड पंच लक्ष्मी धोबी को कार्यवाहक सरपंच की जिम्मेदारी दी गई। सरपंच उपचुनाव में आजाद राव विजेता रहे व 23 जनवरी 2025 तक सरपंच पद पर कार्य किया उसके बाद 24 जनवरी 2025 को आजाद राव प्रशासक बने। लक्ष्मी धोबी, हरिसिंह लामरोड एवं आजाद राव के खिलाफ नियमों की अवहेलना करने व नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने के मामले में दोषी पाए गए। जिस पर 21 जून 2025 को तीनों को पंचायती राज विभाग में दोषी करार देकर उनके पद से कार्यमुक्त कर दिया। राजस्थान हाई कोर्ट से स्टे मिलने पर एक बार फिर फूलिया कलां के नये प्रशासक आजाद राव होंगे। वहीं वर्तमान प्रशासक रतनी जाट को एक माह में ही पद मुक्त होकर फिर से प्रशासकीय सदस्य के रूप में कार्यरत होगी। सोमवार को ग्राम पंचायत फुलिया कला में नए प्रशासक के रूप में आजाद राव फिर से पदभार ग्रहण करेगे।

Tags:    

Similar News