
राजेश शर्मा धनोप। रविवार को मूक पक्षियों हेतु परिण्डा वितरण समारोह आयोजित किया गया। श्री राम चौक स्थित परिषद् शाखा के स्थाई प्रकल्प जल मन्दिर पर ग्रामवासियों को 101 परिण्डो का निःशुल्क वितरण कर नियमित रूप से पानी भरने का संकल्प दिलाया गया।इस अवसर पर स्थानीय शाखा अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सेन, प्रान्तीय दायित्वधारी बसंत कुमार नौलखा, शाखा वित्त सचिव प्रहलाद धोबी, जिनेन्द्र कुमार जैन, महेश कुमार पाराशर, गिरिराज कुमार व्यास, गणेश सोनी, धर्म प्रकाश ओझा, ओम प्रकाश सेन, अशोक कुमार टेलर, कैलाश चन्द्र शर्मा, कमलेश कुमार सोमानी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।