धनोप राजेश शर्मा।धनोप माता मन्दिर ट्रस्ट, ग्राम पंचायत धनोप के तत्वाधान में हॉस्पीटल, शाहपुरा के सहयोग से धनोप में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर रविवार को प्रातः 10 बजे से दिन में 3 बजे तक जाट धर्मशाला, मन्दिर प्रागंण, धनोप माताजी आयोजित हुआ। चिकित्सा परामर्श शिविर के दौरान क्षेत्र के सैकड़ो व्यक्ति लाभान्वित हुए। शिविर में बी.पी. की जाँच, शुगर की जाँच, SpO2 की जाँच तथा अन्य परामर्श जांचें की गई। शिविर में विशेषज्ञ स्त्री एवं प्रसूति रोग एमबीबीएस डॉ. स्वाति सिंह व हड्डी व जोड़ रोग एमबीबीएस डॉ. अशोक मीणा ने चिकित्सा परामर्श शिविर में उचित सेवाएं व जानकारी दी। इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक धाकड़, मार्केटिंग मैनेजर राहुल मीणा, धनोप माता मंदिर कमेटी सचिव रमेश पंडा व रोगी उपस्थित रहे।