कुमावत प्रीमियर लीग-1 फाइनल में गौरी कलेक्शन टीम फुलियां कलां विजेता, वहीं श्री श्याम क्रिकेट क्लब सरदारपुरा उपविजेता रही
राजेश शर्मा धनोप। कुमावत समाज द्वारा कुमावत छात्रावास शाहपुरा के उद्घाटन स्वरूप आयोजित कुमावत प्रीमियर लीग-1 क्रिकेट खेल 2025 का भव्य आयोजन 14 जून से 17 जून तक शाहपुरा डाइट के खेल मैदान में हुआ। कुमावत प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में 8 टीमों शाहपुरा, बनेड़ा, गुलाबपुरा, केकड़ी के आसपास के सभी गांवों व शहरों के 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चार दिन तक चले समाज के इस खेल महाकुंभ में फाइनल मैच गौरी कलेक्शन फुलियां कलां टीम ने श्री श्याम क्रिकेट क्लब सरदारपुरा को हराकर 21 हजार व ट्रॉफी अपने नाम की। टीम के मालिक रामप्रसाद कुमावत कुरथल (राज.पुलिस) को बेस्ट बल्लेबाज के रूप में नवाजा गया। खुशीराम कुमावत को बेस्ट बॉलर व मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला। टीम के मैन ऑफ़ द मैच कप्तान व सह मालिक भागचन्द कुमावत कुरथल के अनुसार समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, शाहपुरा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर कुमावत सांगरिया, देवरिया पंचायत के पूर्व सरपंच रामनारायण कुमावत, अनमोल गोल्ड आटा फैक्ट्री के मालिक किशन कुमावत, रा.उ.मा.वि. पनोतिया प्रिंसिपल विपिन कुमावत, दिनेश कुमावत एसडीएम ऑफिस, बनवारी लाल कुमावत (राज.पुलिस) शाहपुरा चौकी, देव मोबाइल कादेड़ा परसाराम कुमावत, बालाजी मोबाइल बनेड़ा मोहन कुमावत, बन्ना लाल कुमावत, कुमावत छात्रावास अध्यक्ष भंवर लाल कुमावत, सांवर कुमावत एवं अनेक समाजसेवी व सभी खिलाड़ी मौजूद रहे।