कुलर भेंट किया

राजेश शर्मा धनोप। बुधवार शाम 5 बजे विजय राज सिंह राठौड़ ठिकाना जालियां अजमेर प्रांत प्रमुख क्षत्रिय युवक संघ के वैवाहिक 50वीं वर्षगांठ राजपूत धर्मशाला धनोप में मनाई गई। जहां क्षेत्र के भीलवाड़ा, केकड़ी, अजमेर से समाज बंधु और परिजन इस मौके पर मिलने पधारे। 50वी वर्षगांठ पर पंडित संजय पंडा धनोप ने मंत्रोचरण के साथ वरमाला व अंगूठी पहनवाकर शादी की रस्म अदा की। समाज के महिला व पुरुषों की सानिध्य में केक काटकर 50वीं वर्षगांठ मनाई। साथ ही स्नेह भोज का आयोजन भी हुआ। श्री क्षत्रिय युवक संघ के चतुर्थ संघ प्रमुख व संरक्षक पूज्य श्री भगवान सिंह सा रोलसाहबसर की पावन स्मृति में क्षत्रिय युवक संघ प्रांत अजमेर के स्वयं सेवकों द्वारा श्री राजपूत धर्मशाला धनोप में एक बड़ा 60-120 लीटर का वाटर कूलर भेंट किया। विजय सिंह राठौड़ ने अपनी 50वीं वर्षगांठ धनोप माताजी श्री राजपूत धर्मशाला में मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज द्वारा विगत 5 वर्षों से धनोप माता के राजपूत धर्मशाला का निर्माण कार्य जारी है जिसमें धर्मशाला का फर्स्ट पेश बनकर तैयार हो गया है तथा सेकंड पेश के निर्माण कार्य को देखते हुए समाज को कार्यक्रम के माध्यम से संगठित कर धर्मशाला विकास में सहयोग प्रदान करने का आग्रह करना है। इसलिए राठौड़ ने अपनी वैवाहिक 50वीं वर्षगांठ घर पर ना मनाकर श्री राजपूत धर्मशाला धनोप माताजी के सामाजिक उत्साह पूर्वक मनाया। इस मौके पर समाज के सभी महानुभावों ने शुभकामनाएं व बधाईयां दी। राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।