पेंशनर्स के हितों पर कुठाराघात कभी सहन नहीं किया जाएगा, जिलाध्यक्ष सिंह

By :  vijay
Update: 2025-04-20 15:08 GMT
पेंशनर्स के हितों पर कुठाराघात कभी सहन नहीं किया जाएगा, जिलाध्यक्ष  सिंह
  • whatsapp icon

राजेश शर्मा धनोप। कस्बे में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभा भवन कक्ष में आयोजित पेंशनर समाज उप शाखा कादेड़ा द्वारा द्वितीय वरिष्ठ पेंशनर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पेंशनर समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं अजमेर जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा कि पेंशनर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाकर समाजिक कार्यों के साथ समाज उत्थान में भी अपनी भागीदारी से समाज को नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान करते जिससे वर्तमान सहित आने वाली पीढ़ी भी राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभा सकें।   सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अपने सांसदो एवं विधायकों के वेतन में अभूतपूर्व वृद्धि कर देती है। वहीं पेंशनरों के हितों पर कुठाराघात करती है जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा कि राजकीज सेवा निवृत्ति होने के उपरांत जिम्मेदारियां का दायित्व बढ़ जाता।सम्मान समारोह में केकड़ी शाखा अध्यक्ष, सरवाड़ शाखा अध्यक्ष, भिनाय, अराई, सावर, नसीराबाद किशनगढ़ सहित जिले की बारह शाखाओं के पदाधिकारीयों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए अपना उद्बोधन दिया। कादेड़ा उप शाखा मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मदनलाल नैणावा, ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप गुर्जर, गौशाला अध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कादेड़ा उप शाखा अध्यक्ष जगदीश प्रसाद कारपेंटर ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए कहा कि कादेड़ा उप शाखा के सभी पेंशनर बन्धुओं साथियों के सहयोग से वृक्षारोपण अभियान के तहत एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक दौ सो से भी अधिक छायादार पौधे लगाकर कर उनके सुरक्षा के लिए तारबंदी भी की गई। इसी प्रकार आमजन के लिए ठंडा पानी पीने के लिए भामाशाहों के सहयोग से आरओ युक्त प्याऊ 24 घंटे संचालित हुई साथ ही सबके सहयोग से कई सामाजिक कार्यों में भी उप शाखा कादेड़ा के पेंशनर्स बंधुओ ने अपना सहयोग प्रदान किया। साथ ही आने वाले समय में भी कादेड़ा उप शाखा सामाजिक विकास कार्यों के लिए के लिए सदैव तत्पर रहेगी। सम्मान समारोह के दौरान सचिव महावीर प्रसाद पाटीदार ने शाखा कादेड़ा का आय -व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।सम्मान समारोह से पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित किया। पेंशनर समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह सहित सभी बारह शाखाओं के पदाधिकारीयों एवं स्थानीय कार्यकारिणी सहित उपस्थित पेंशनर बंधुओ द्वारा कादेड़ा पेंशन भवन निर्माण के लिए दो लाख पचास हजार की सहयोग राशि देने पर भामाशाह सोहनलाल ओझा दंपति का माल्यार्पण व शोल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष पूर्ण कर चुके पेंशनर बंधुओ का भी सम्मान समारोह के दौरान शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह स्वरूप डॉक्यूमेंट फाइल भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सैन, केकड़ी जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन, सरवाड़ अध्यक्ष रूपचंद पांड्या ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत व्याख्याता कैलाश मेघवंशी एवं महावीर प्रसाद पाटीदार ने किया। आभार प्रतिवेदन वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल दास वैष्णव ने प्रस्तुत किया। इस दौरान स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया। समारोह के दौरान जन चेतना मंच अध्यक्ष ठाकुर डूंगर सिंह राठौड़, रामेश्वर प्रसाद जोशी, गोपाल लाल लोहार, शंकर लाल वैष्णव, प्रहलाद कुमावत, महेंद्र मीणा, जयकिशन कुमावत, रघुवीर सिंह शक्तावत, भंवर गोपाल कौशिक पिपलाज सहित कई महिला पुरुष पेंशनर बन्धुओं ने सम्मान समारोह में भाग लिया।

Tags:    

Similar News