हरि बोल प्रभात फेरी पनोतिया में शनिवार को

By :  vijay
Update: 2025-01-10 11:05 GMT

 धनोप राजेश शर्मा।  1008 रघुनाथ   महाराज चारभुजा नाथ की असीम अनुकम्पा से श्री हनुमान जी के प्रथम पाटोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल हरिबोल प्रभात फेरी का आयोजन होगा। हरि बोल प्रभात फेरी आयोजन सम्मेलन मिति पोष सुदी 12 शनिवार 11 जनवरी को प्रभात फेरी प्रातः 8.15 बजे से, प्रवचन दोपहर 2 बजे से, प्रसादी वितरण सायं 3 बजे से है। कार्यक्रम स्थल श्री बालाजी महाराज मंदिर पनोतिया तथा निवेदक समस्त ग्रामवासी एवं प्रभात फेरी मण्डल ग्राम पनोतिया होंगे।

Similar News