विद्यालय में मां सरस्वती मूर्ति स्थापना की

By :  vijay
Update: 2025-07-05 12:37 GMT
विद्यालय में मां सरस्वती मूर्ति स्थापना की
  • whatsapp icon

धनोप राजेश शर्मा  राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आमली बारेठ में शनिवार को सरस्वती मैया की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापिका जमुना सुंडा की अध्यक्षता में पंडित अंकित दाधीच ने मंत्रोचरण के साथ मूर्ति स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। सरस्वती मैया की मूर्ति स्थापना के साथ-साथ ज्ञान और शिक्षा की देवी की पूजा-अर्चना की गई। सभी ने सरस्वती मैया से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति की कामना की। इस अवसर पर छोटू लाल शर्मा, भामाशाह शौकीन कुमावत, बद्रीलाल गुर्जर, वार्ड पंच भेरुलाल गुर्जर, केदार गुर्जर, गंगाराम रेगर, गोविंद वैष्णव, बजरंग कुमावत, रोडू कुमावत, रतीराम मीणा, बद्री भील, कालूराम गुर्जर, रामस्वरूप, दिनेश, त्रिलोक रेगर, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Similar News