फूलियाकलां राजेश शर्मा। बुधवार को अन्नकूट महोत्सव पर फूलियाकलां स्थित श्री लक्ष्मीनाथ जी के बड़े मंदिर में एक अद्भुत और श्रद्धा से भरा आश्चर्यचकित चमत्कार देखने को मिला। बिना किसी के लाए, एक सफेद गौ माता अपने आप मंदिर परिसर में पहुंच गईं। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुभाषचन्द्र व उनकी धर्मपत्नी (अर्धांगिनी) ने गौ माता का विधिवत पूजन कर गौ मैया को गुड़ और हरा चारा खिलाया साथ ही गांव में खुशहाली और समृद्धि की कामना की। पूजन के बाद पंडित सुभाषचंद्र ने बताया कि अन्नकूट के दिन सफेद गौ माता का मंदिर में आना शुभ संकेत का प्रतीक माना जाता है। गौ माता का लक्ष्मीनाथ मंदिर में आना आने वाले समय में क्षेत्र के लिए अच्छे जमाने, सुख-शांति और भरपूर फसल का संकेत है। गांव के लोगों में इस चमत्कार को लेकर अपार उत्साह देखा गया। अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर गौ माता के दर्शन किए। गोवर्धन पूजा ठिकरे के दिन गाय का मंदिर में प्रवेश करना लोगो का भगवान के प्रति आस्था को बढ़ावा देना है। इस अद्भुत चमत्कार को सभी श्रद्धालु भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी की कृपा मान रहे हैं।