
धनोप राजेश शर्मा |प्रार्थी प्रमोद कुमार पिता नन्द राम जाति शर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी धनोप ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट फुलियां कलां थाने में दी। प्रार्थी ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार 7 अप्रैल 25 को दिन के लगभग 1 बजे में प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल जिसके नबर RJ-51-SM-0888 व चेचीस नंबर MD2B63AX2PPG35627 तथा इंजन नंबर PFXPPG41000 जो की बजाज कंपनी की सिटी 100 मोटरसाइकिल है। जिसको धनोप माता तोदी धर्मशाला के बहार खड़ी करके अंदर गया और वापिस आया तो जहां मैंने अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी की थी वहां मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली। मैंने मेरे स्तर पर बहुत खोजबिन की लेकिन मेरी मोटरसाइकित का कहीं पता नहीं चला। अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाइकिल को चुरा कर ले गए।अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावें। फुलिया कला पुलिस ने प्रार्थी के अनुसार मंगलवार 8 अप्रैल को मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही रविवार 6 अप्रैल को नवरात्रा में दर्शन करने आए त्रिलोक मेघवंशी (हरिराम मेघवंशी) नसीराबाद केरिया हीरो होंडा स्प्लेंडर RJ-01 BA 6444 व सद्दाम ब्यावर मसूदा नयागांव पाड़िया का बाडिया हीरो होंडा स्प्लेंडर RJ-36 SU 4583 दो मोटरसाइकिल भी गुम हो गई उसकी भी थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई। नवरात्रा शुक्रवार सप्तमी 4 अप्रैल को धनोप माता मेले में दर्शन करने आई महिला शाहपुरा निवासी पिस्ता देवी पटवा का भी दर्शन के दौरान 2 तोला सोने का मंगलसूत्र चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दी। क्षेत्र में इस प्रकार कई चोरियां हो चुकी है जिसकी फुलिया कला थाने में मुकदमा दर्ज है लेकिन किसी भी चोरी का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों पर कोई लगाम (अंकुश) नहीं है।