मंदिर पूर्णाहुति पर कलश की मुख्य बोली 3 लाख 41 हजार 1 रुपया मुकेश डडवाडिया के रही

राजेश शर्मा धनोप। डडवाडिया रेगर समाज कुल देवी माता मंदिर पूर्णाहुति को लेकर कस्बे मे शनिवार को समाज की 301 महिलाओं ने भव्य कलश एवं शौभायात्रा निकाली। रविवार 4 मई को अभिजीत मुहूर्त मे दोपहर 12:15 बजे मंत्रोच्चार के साथ डडवाडिया रेगर समाज कुल देवी माता मंदिर शिखर पर कलश स्थापना की गई। डडवाडिया सती माता के मुख्य कलश की बोली 3,41,001 (तीन लाख इकतालीस हजार एक रुपया) मुकेश पिता रामलाल डडवाडिया फुलियां कलां के रही। डडवाडिया रेगर समाज कुल देवी माता विकास समिति अध्यक्ष पूरणमल डडवाडिया ने बताया कि तेजाजी तालाब पाल स्थित मंदिर पूर्णाहुति कार्यक्रम को लेकर कस्बे मे दो दिवसीय (3 एवं 4 मई) धार्मिक आयोजन किए गए। मांगलिक कार्यक्रम आयोजन में सहभागी होकर जनसभा को संबोधित किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर समिति के संरक्षक रामचंद्र डडवाडिया, आयोजन समिति के संचालक बीरमलाल डडवाडिया, पूर्व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर, शाहपुरा विधानसभा पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार रेगर, पूर्व सरपंच किशन गोदारा फुलियां कलां, पूर्व सरपंच मुकेश बलाई फुलियां कलां, उपसरपंच हरिसिंह लामरोड फुलियां कलां, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महावीर कुमावत सांगरिया, जनप्रतिनिधिगण तथा क्षेत्र से आए सैकड़ो की संख्या मे रेगर समाज के महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।