एक दिवसीय मेले का हुआ आयोजन
By : vijay
Update: 2024-10-02 12:08 GMT

धनोप राजेश शर्मा। बुधवार अमावस्या को ग्राम अरवड़ में श्री खेड़ाराय मातेश्वरी का एक दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण हुआ। मंगलवार रात्रि जागरण में कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। अमावस बुधवार को विशाल मेला आयोजित हुआ। पुजारी श्रीकिशन मेघवंशी ने श्री खेड़ाराय मातेश्वरी मन्दिर, हनुमानजी का मन्दिर, शिवजी का मन्दिर, देवनारायण का मन्दिर एवं विराट भैरुबाबा का मन्दिर में पूजा-अर्चना की। मेले में बिंदोली का कार्यक्रम तथा बजरंग दल द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। मेले में बिन्दोली वालों एवं दुकानदारों का सम्मान किया गया। आसपास व दूरदराज के श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर मेले में पहुंचे। अरवड़ सरपंच शिमला रामलाल गुर्जर एवं समस्त ग्रामवासी अरवड़ के सहयोग से मेला संपन्न हुआ।