
धनोप राजेश शर्मा। केशव प्रजापति पिता दिलखुश प्रजापति ग्राम राजपुरा का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन। राजपुरा गांव का विद्यार्थी केशव सुंदरदेवी सेंट्रल स्कूल फुलिया कला के पांचवी कक्षा का विद्यार्थी है। इसकी माताजी सावित्रि देवी ग्रहणी और पिता आगूचा माइंस में कार्यरत हैं। प्रजापति का नवोदय में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल है। सभी परिवारजन खुशी मना रहे हैं साथ ही बधाईयां दे रहे हैं।ग्राम राजपुरा में केशव चौथा विद्यार्थी है जिनका नवोदय में चयन हुआ है। इससे पहले शैलेश जांगिड़, अंकित जांगिड़ और इसी के अंकल आशीष प्रजापति का नवोदय में चयन हो चुका है। इसका श्रेय केशव ने अपने माता-पिता, गुरुजन व विशेष श्रय अपने अंकल आशीष प्रजापति जो पूर्व में नवोदय चयन विद्यार्थी है। अपने अंकल आशीष के दिशा निर्देशन में केशव ने तैयारी की थी।