ग्राम पंचायत धनोप में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन, आमजन को मिला योजनाओं का लाभ
फूलियाकलां राजेश शर्मा। गुरुवार 09 अक्टूबर को सेवा पर्व पखवाडे के अन्तर्गत ग्रामीण सेवा शिविर केम्प का ग्राम पंचायत धनोप तहसील फूलियाकलां में आयोजन किया गया। जिसमे आम जन द्वारा काफी उत्साह से भाग लिया। शिविर प्रभारी ओम प्रकाश जाट उपखण्ड अधिकारी फूलियाकलां, रामदेव धाकड तहसीलदार फूलियाकलां एवं रिंकू देवी वैष्णव प्रशासक ग्राम पंचायत धनोप के दिशा-निर्देशन में 15 विभागों ने आमजन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुँचाई। इस शिविर में 02 विवाह पंजीयन, राजस्व विभाग ने 20 नामान्तकरणों, 22 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, 03 सहमति विभाजन एवं 26 फार्मा रजिस्ट्री का कार्य किया। कृषि विभाग द्वारा 32 कृषको को गिरदावरी एप्प डाउनलोड कराया गया, 30 कृषकों को मिनिकिट से लाभान्वित किया गया एवं 22 किसानों को प्रधानमत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई। उर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत 7 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के 06 आवेदन प्राप्त किये गये, 20 नये जोबकॉर्ड जारी किये गये, पंडित दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 16 बीपीएल परिवारों का सर्वे किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा 311 मरीजों की जांच परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 50 ग्रामीण जन को परामर्श, 43 को चिकित्सा एवं 230 को काढा वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुपालको को लाभान्वित किया एवं 50 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरित की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 4 पालनहार नवीनीकरण किया गया साथ ही 3 आमजनों का पेंशन सत्यापन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा पीएमजेजेबीवाई योजना में 33, पीएमएसबीवाई योजना में 4 आमजन का खाता खोला गया। शिविर के दौरान महिला बाल विकास पर्यवेक्षक सुनीता राजपूत व क्लस्टर सुपरवाइजर गौतम कुमार छीपा के सानिध्य में ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लाभार्थी महिला की गोद भराई, बालिका जन्मोत्सव, प्रवेशोत्सव मनाया तथा
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 210 ग्रामजन को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। शिविर के दौरान संजू देवी पत्नि दुर्गेश गर्ग, महावीर पुत्र उगमा कलाल, सुखी देवी पत्नि राजेन्द्र सेन निवासी धनोप को शिविर मे ही नियम 157 के तहत पुश्तैनी पटटे वितरित कर प्रार्थीयों को राहत प्रदान की और वर्षों पुरानी समस्या का मौके पर ही समाधान किया। इससे प्रार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और राज्य सरकार तथा पूरे प्रशासन को धन्यवाद दिया।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन में 20 आधार केवाईसी की गई। इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा उन से संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। राजस्व विभाग की ओर से भू०अ०नि० अशोक मीणा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सत्य प्रकाश गौड, व०सहा० राकेश कुमार, पटवारी अंकित शर्मा, अनुभा जैन एवं मुकेश करिवाल, भाजपा फुलियां कलां मंडल अध्यक्ष अभिषेक कलाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा, समाजसेवी लक्ष्मण वैष्णव उपस्थित रहे। ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार मीणा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। इस प्रकार ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामीणजनों को उनके अधिकार दिलाने में सफल हुआ तथा यह केम्प उनके लिए वरदान साबित हुआ।