13वीं कावड़ यात्रा का सहस्रधारा सोमवार को खेड़ा हेतम में

By :  vijay
Update: 2025-08-02 08:30 GMT
  • whatsapp icon

धनोप राजेश शर्मा। पुष्कर से खेड़ा हेतम 11 कांवड़ियों की 13वीं कावड़ यात्रा तीर्थराज पुष्कर से श्रावण अष्टमी शुक्रवार एक अगस्त को कावड़ में जल भरकर प्रस्थान हुई जो श्रावण दशमीं सोमवार चार अगस्त को खेड़ा हेतम पहुंचेगी। वही छोटा पुष्कर धानेश्वर से खेड़ा हेतम भी कावड़ जल भरकर प्रस्थान करेंगे जो गणपति खेड़ा में पुष्कर से आ रहे कांवड़ियों के साथ सम्मिलित होंगे। हाल मुकाम पुष्कर निवासी नोरतमल माली ने बताया कि पुष्कर की कावड़ यात्रा व धानेश्वर की कावड़ यात्रा सोमवार को खेड़ा हेतम सुबह 11 बजे महादेव का पूजन कर सहस्त्रधारा के साथ जलाभिषेक करेंगे। पैदल कावड़ यात्रा में चेतन गुर्जर, कैलाश माली, किशनलाल माली, मनोहर माली, जगदीश माली, सांवरलाल माली, पप्पू माली, सोनू प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, शैतान माली, नोरत माली, वैभव माली सहित खेड़ा हेतम के कावड़ सम्मिलित रहेगें।

Tags:    

Similar News