आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मेला शनिवार अमावस्या से
राजेश शर्मा धनोप। क्षेत्र का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मेला 29 मार्च शनिवार अमावस्या को घट स्थापना के साथ शुरू होने जा रहा है जो 7 अप्रैल दसमीं सोमवार को समापन होगा। 5 अप्रैल अष्टमी शनिवार को विशाल मेले का आयोजन होगा। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले से पूर्व तैयारी को लेकर मंदिर परिसर में अस्थाई दुकानों का आवंटन, मंदिर परिसर में साज सजावट व पार्किंग व्यवस्था ठेका नीलामी की व मंदिर परिसर में अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमें 200 अस्थाई दुकानों का आवंटन 24 मार्च सोमवार को प्रातः 8 बजे ट्रस्ट कार्यालय में किया जाएगा। पार्किंग व्यवस्था ठेका 20 मार्च गुरुवार को प्रातः 10 बजे ट्रस्ट कार्यालय में नीलामी बोली लगाई जाएगी। जिसमें बोली दाताओ को 11000 रुपए धरोहर राशि जमा करवाना अनिवार्य है। उसी दिन 20 मार्च गुरुवार को शाम 4 बजे मंदिर परिसर पर विद्युत साज सजावट ठेका नीलामी बोली भी लगाई जाएगी। जिसमें बोली दाताओं को 5000 रुपए धरोहर राशि जमा करना अनिवार्य होगा।