गुजरात के अक्षरधाम की तर्ज पर बनेगा पांच करोड़ की लागत से खारी नदी पर शनि देव मंदिर

राजेश शर्मा धनोप। खारी नदी पर स्थित भगवान शनि देव का मंदिर विश्व प्रसिद्ध गुजरात के अक्षरधाम की तर्ज पर लगभग 5 करोड़ की लागत राशि से निर्माण होगा। मंदिर के चारों ओर अनार के वृक्ष होंगे। मंदिर निर्माण के लिए शनि अमावस्या के दूसरे दिन रविवार को पुराना कादेड़ा निवासी शिक्षक पवन कुमार पंचोली शाहापुरा निवासी ने अपनी स्वर्गीय माताजी की स्मृति मे मंदिर निर्माण के लिए दौ लाख इक्कावन हजार रुपए की सहयोग राशि समिति को भेंट की। इसी प्रकार फुलिया कलां रामपुरा निवासी दुग्ध व्यवसाय बालाजी डेयरी फुलिया कला ने भी एक लाख रुपए मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि समिति को भेंट की। मंदिर निर्माण के लिए फुलिया कला समाजसेवी गोपाल लाल ने भी एक सौ एक सीमेंट के कट्टे निर्माण समिति को देने की घोषणा की। इस दौरान कादेड़ा गोपाल बाड़ी आश्रम महंत श्री श्री 1008 श्री गंगा दास जी महाराज,शनि धाम मंदिर आश्रम महंत शिवनारायण दास त्यागी, तस्वारिया बांसा निवासी शिवजी राम टेलर, पिपलाज निवासी भामाशाह रतन लढ़ा, कादेड़ा अमरनाथ जथा अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, कादेड़ा पूर्व सरपंच आसाराम वैष्णव, वार्ड पंच शिवराज माली सहित समिति ने समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। साथ ही मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं से सहयोग की अपील की। भगवान शनि देव के साथ शिव भगवान की भी होंगी स्थापना। पांच करोड़ की लागत से निर्माण होने वाले मंदिर में प्रवेश करने के लिए जयपुर भीलवाड़ा मार्ग की ओर मुख्य प्रवेश द्वार होगा एवं मंदिर से निकासी के लिए बायीं ओर द्वार होगा। आश्रम महाराज शिवनारायण दास त्यागी ने बताया जमीन से सवा तीन फ़ीट ऊपर भगवान शनि देव की प्रतिमा विराजमान होंगी। शनि देव के साथ ही भगवान शिव परिवार सहित गणेश जी की भी स्थापना होगी। दर्शन आमजन को आसानी से सड़क मार्ग से हो सकेंगे। मंदिर में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की सुविधा जैसे भोजनशाला, पूजा घर, मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए जाएंगे।