शर्मा ने मिट्टी के गणेशजी बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

By :  vijay
Update: 2024-09-16 11:36 GMT
शर्मा ने मिट्टी के गणेशजी बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
  • whatsapp icon

अर्पिता शर्मा ने मिट्टी के गणेशजी बनाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश।

क्षेत्र के धनोप की नियमित द्वितीय वर्ष बीए बीएड की छात्रा अर्पिता शर्मा पिता राजेश शर्मा ने अपने हाथों से मिट्टी के गणेशजी बनाकर गणपति महोत्सव में घर पर स्थापित किए हैं तथा अपने घर में ही पूजा कर रही है। इतना ही नहीं मिट्टी के गणेशजी बनाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रही है कि मिट्टी के गणेश से जलाशय को नुकसान नहीं होता है तथा मिट्टी के गणेश पानी में घुल जाते हैं जिससे कोई खंडित होने का डर नहीं रहता है। अन्य प्रतिमाएं जलाशय में गल नहीं पाती है जिससे खंडित होने का भय रहता है। खंडित प्रतिमाएं जलाशय के किनारो पर यूं ही नजर आती है जिससे प्रतिमा का अपमान होता है। मिट्टी के गणेश बने होने से घर पर ही विसर्जित कर गमले में पौधा लगाकर विसर्जन करने से गणेश जी का आशीर्वाद बना रहता है। धनोप गांव में गणेशोत्सव पर पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी के गणेश बनाने में बच्चे भी भागीदारी निभा रहे हैं। वही गौरी बाल विद्या मंदिर धनोप, स्थानीय निवासी अन्नपूर्णा गर्ग, जानवी शर्मा ने भी छोटे-छोटे भगवान गणेश बनाकर उनकी स्थापना की। रोज उनकी पूजा-अर्चना कर लड्डुओं का भोग लगाया जा रहा है। अनंत चतुर्दशी पर आज इनका विसर्जन भी करेंगे।

Similar News