
धनोप राजेश शर्मा। भीमडावास की अंजू शर्मा को शिक्षा शास्त्री कोर्स में सर्वोच्च अंक लाने पर गुरुवार को जयपुर में आयोजित सप्तम दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल मिला। समारोह जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय मदाऊ रोड भांकरोटा मोहन लिंक रोड जयपुर में हुआ। अंजू शर्मा जो राधेश्याम शर्मा की पुत्री है। उन्होंने वर्ष 2023 में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शास्त्री-शिक्षा शास्त्री में टॉप किया। इस उपलब्धि पर राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने अंजू को स्वर्ण पदक, प्रमाण पत्र, उपाधि और नकद राशि देकर सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कुलपति रामसेवक दुबे और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंजू की इस सफलता पर ग्राम पंचायत सरपंच धनराज जाट, समाजसेवी रमेश नुवाल और ब्राह्मण समाज के लोगों ने छात्रा और उसके माता-पिता को बधाई दी।