देवरिया पनोतिया नेशनल हाईवे पर श्याम प्रेमियों ने 3.50 करोड़ की लागत से श्याम बाबा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

By :  vijay
Update: 2025-01-16 07:43 GMT

राजेश शर्मा धनोप। देवरिया पनोतियां ग्राम के पास हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के लिए 3.50 करोड़ की लागत से मंदिर निर्माण का शुभारंभ ढो़ल, धमाके और मंत्रोच्चारण के साथ संत रामलखन दास पावटिया के सानिध्य में हुआ। मंदिर समिति के संरक्षक बाबूलाल शर्मा ने बताया कि जय श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट देवरिया के अध्यक्ष धर्मप्रकाश पुरोहित ने 70 लाख रुपए की लागत व ग्यारह लाख ग्यारह हजार ग्यारह रुपए का सहयोग कैलाश लोहार ने कर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन-शिला पूजन में विशेष सहयोग रहा। धर्मराज पुरोहित ने अपने परिवार के साथ देवरिया पनोतियां में हाइवे पर श्याम बाबा मंदिर निर्माण का भूमि पूजन व पूजा-अर्चना की। उपाध्यक्ष मिश्रीलाल प्रजापत ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से 5 सीट में वहां की पवित्र मिट्टी को लेकर मंदिर निर्माण में उसका उपयोग कर श्रीगणेश किया। मंत्री कैलाशचंद्र लौहार सहित समिति के सदस्यों ने संत महात्माओं का माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।ग्रामवासियों व अतिथियों ने विधि विधान से भगवान गणपति की पूजा अर्चना कर भूमि शुद्धिकरण के लिए हवन शांति की आहुति दी। हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा श्याम परिवार के सदस्यों, भामाशाओं के सहयोग से मंदिर का निर्माण शुभ मुहूर्त में पंडित राघवेंद्र शर्मा ने करवाया। इस दौरान शाहपुरा के इंजीनियर शक्तिसिंह परिहार, पूर्व सरपंच पनोतिया रामनारायण कुमावत, पूर्व सरपंच राजेंद्र कुमावत, रामगोपाल पुरोहित, शंकरलाल शर्मा, कृष्ण गोपाल सहित कई श्याम प्रेमी मौजूद थे। भूमि पूजन के बाद श्याम प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला। श्याम बाबा के जयकारे लगाकर उ‌द्घोष किया। इस दौरान पूजा-अर्चना के समय बारिश की फुहारें शुरू हुई।

Similar News