शाहपुरा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को सोपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-07-18 12:03 GMT
शाहपुरा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को सोपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

राजेश शर्मा धनोप। शुक्रवार को शाहपुरा महाविद्यालय के एनएसयूआइ विद्यार्थियों ने प्राचार्य  प्र. सि. बा. राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा के नाम एनएसयूआइ इकाई अध्यक्ष शिवराज आचार्य के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया है कि छात्र संघ चुनाव को बहाल करें तथा 2018 से बंद पड़ी NCC को चालू करें। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में 2018 से बंद पड़ी NCC को वापस चालू करने व छात्र संघ चुनाव को बहाल करने के साथ-साथ महाविद्यालय के बाहर अनावश्यक अतिक्रमण हो रखा है उसको हटाने आदि मांगे 7 दिन के अंदर नहीं मानी जाने पर छात्रों द्वारा महाविद्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय शिवराज आचार्य, पायल राजोरा, कोमल पथरोड मोनिका आरटियां, दिनेश जाट, गुंजन खटीक, मोनिका धाकड, रेखा बैरवा, हरि ओम, देवेंद्र, कोमल, धनराज आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News