कृषि शिक्षा की प्रगति से ही सतत विकास सम्भव

By :  vijay
Update: 2025-07-31 11:26 GMT
  • whatsapp icon

धनोप राजेश शर्मा। राजकीय कृषि महाविद्यालय फूलिया कला मे अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर व्याख्यानमाला का आयोजन मुख्य अतिथि प्रो. मूलचन्द खटीक तथा अध्यक्षता ABRSM के जिला उपाध्यक्ष प्रो. दिग्विजय सिंह तथा विशिष्ठ अतिथि प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, प्रदेश सह प्रचार प्रमुख ABRSM के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर प्रो. मूलचन्द ने NEP-2020 के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कृषि शिक्षा की प्रगति से ही सतत विकास सम्भव है। विशिष्ठ अतिथि प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने बताया कि ABC आईडी का महत्व और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 21 वीं सदी की पहली शिक्षा निति है। अध्यक्षीय उद्‌बोधन मे प्रो दिग्विजय सिंह ने कहा कि नव स्नातक छात्र स्थानीय ज्ञान एवं परम्परागत पद्धतियों द्वारा सतत कृषि को बढावा दे सकता है। कार्यक्रम मे परमेश्वर सिंह, महेन्द्र रायका, अंजु यादव, गोवर्धन कुम्हार, रामकुमार चौधरी राधेश्याम ओझा, हरीराम गुर्जर तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News