तहसीलदार चौधरी ने धनोप विद्यालय का निरीक्षण कर लिया जायजा

By :  vijay
Update: 2025-07-29 15:36 GMT
तहसीलदार चौधरी ने धनोप विद्यालय का निरीक्षण कर लिया जायजा
  • whatsapp icon

धनोप राजेश शर्मा। मंगलवार को फुलियां कलां तहसीलदार अनिल चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य से जानकारी ली। प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा व प्रभारी दिनेश ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में हो रहे जर्जर भवनों की जानकारी तहसीलदार चौधरी को दी। बताया कि ग्राम पंचायत धनोप के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदा का खेड़ा के मुख्य द्वार से पांच-सात मीटर दूरी पर 11000 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। वर्षा के समय वहां पानी भरा रहता है। जिससे कभी भी करंट फेल सकता है और खंबे की जमीन पोली होने से खंबा कभी भी स्कूल के दरवाजे पर गिर सकता है जो हादसे का कारण बन सकता है। नंदा का खेड़ा स्कूल के मुख्य द्वार के पास ही एक बिना मुंडेर वाला गहरा कुआं है जिसकी जमीन दिनों दिन धस रही है व बच्चों के गिरने की संभावना रहती है। ग्राम पंचायत धनोप के माताजी का खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में दोनों कक्षा कक्ष के गडर कमजोर है व पट्टियों से पानी आता है। धनोप आंगनबाड़ी केंद्र 2 की छत से दो जगह पानी टपकता है। आंगनबाड़ी केंद्र 3 पर बरसात का पानी भवन के अंदर घुस जाता है व पूरा परस पानी से भर जाता है जिससे बैठने की समस्या रहती है। आंगनबाड़ी केंद्र 4 तालाब की पाल के किनारे पर बना हुआ है, भवन के चारों तरफ बाउंड्री वॉल करना जरूरी है। धनोप बस स्टैंड पर सार्वजनिक धर्मशाला है वह वर्षों से क्षिणजिण है उसकी मरम्मत की जाए या ध्वस्त की जाए। ग्राम पंचायत के पीछे कृषि विभाग का पुराना खंडहर भवन है जो हादसे का शिकार है उसे भी ध्वस्त किया जाए। धनोप सदर बाजार में सहकारी समिति कि पुराना भवन है जो बिल्कुल ध्वस्त हो रहा है उसको हटाया जाए। इस दौरान तहसीलदार अनिल चौधरी, प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, प्रभारी दिनेश, एलडीसी युवराज प्रजापत, गिरदावर हरिराम माली, पटवारी मुकेश जाट आदि मौजूद रहे।   

Tags:    

Similar News