शिवजी से बढ़कर कोई देवता नहीं- पंडित शास्त्री

By :  vijay
Update: 2025-07-21 12:18 GMT
शिवजी से बढ़कर कोई देवता नहीं-  पंडित शास्त्री
  • whatsapp icon

धनोप राजेश शर्मा। आमली बारेठ में शिव पार्थिव पूजा, शिव रुद्राभिषेक, शिवलिंग स्थापना सहित कई धार्मिक आयोजन हुए। सोमवार को समाजसेवी शोकिन कुमावत के आवास पर शिव पार्थिव पूजा एवं शिव रुद्राभिषेक शिवलिंग स्थापना के दौरान बिजयनगर के पंडित कृष्णानंद शास्त्री ने भगवान शिवजी की पार्थिव पूजा एवं शिवलिंग स्थापना के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवजी से बढ़कर तीनों लोकों में कोई देवता नहीं है, खासकर बालिकाओं को शिवजी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। जिससे कि उन्हें मनवांछित योग्य वर की प्राप्ति हो ओर विवाहित जीवन उनके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए। इसी प्रकार भगवान शिव जी की पूजा से व्यापार में उन्नति, व्यक्ति के ज्ञान, चेतना व विवेक का संचार होता है। साथ ही आने वाली समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। पंडित कृष्णानंद शास्त्री ने कहा कि शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख है कि त्रिलोकी में शिव जी से बढ़कर कोई नहीं है। इसलिए सभी देवी देवता अपनी-अपनी समस्याएं लेकर शिव दरबार में उनके निराकरण के लिए आते हैं। व्यक्ति को प्रतिदिन सदैव स्नान करने के पश्चात भगवान शिवजी के शिवलिंग पर जल अवश्य चढ़ाना चाहिए। जिससे कि सदैव उसके जीवन रोग दोष मुक्त हो। शास्त्रीजी ने कहा कि महिलाओं को सोमवार का व्रत अवश्य रखना चाहिए जिससे सदैव जीवन में माता पार्वती का आशीर्वाद बरकरार रहे। पार्थिव पूजा से पूर्व कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी गोपाल लाल कुमावत, शोकिन कुमावत परिवार द्वारा पंडित कृष्णानंद शास्त्री सहित उनके साथ आए पंडितों का तिलक लगाकर वस्त्र भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत, युवा व्यवसाय नवरतन कुमावत, घीसालाल कुमावत, केदार गुर्जर सहित कई ग्राम वासी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News