क्षेत्र में गुरुवार को 5 घंटा बिजली बाधित रहेगी

By :  vijay
Update: 2025-03-05 11:36 GMT

राजेश शर्मा धनोप।

गुरुवार 06 मार्च को 132 केवी जीएसएस शाहपुरा पर अतिआवश्यक रखरखाव के कारण 33 केवी कोठियां लाईन से जुडे पनोतिया, अरवड, कोठिया, फुलिया कलां, सांगरिया, खेडा हेतम, अरनिया घोडा जीएसएस से जुडे क्षेत्रों की विधुत सप्लाई 06 मार्च गुरुवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 11 बजे तक 5 घंटे बिजली बन्द रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता 132 केवी जीएसएस राराविप्रनिलि शाहपुरा व सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा अविविनिलि फुलियां कलां ने दी है।

Similar News