धनोप में तीन दिवसीय किसान रजिस्ट्री शिविर का समापन
By : vijay
Update: 2025-02-26 16:55 GMT
राजेश शर्मा धनोप। उपखण्ड सर्किल की धनोप ग्राम पंचायत में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन सोमवार से शुरू हुआ। शिविर में 3 दिनों में लगभग 1000 किसानों ने आईडी बनवाई। शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य नकली किसानों की पहचान करना, असली किसानों की पहचान कर और उनका पंजीकरण करना, किसानों की आय और उत्पादन की जानकारी इकट्ठा करना, बीज, उर्वरक और अन्य कृषि सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करना है शामिल है। 24, 25 व 26 फरवरी को शिविर आयोजित हुआ। शिविर में प्रभारी तहसीलदार अनिल चौधरी, प्रशासक रिंकू देवी वैष्णव, सचिव दीपक मीणा और पटवारी मुकेश, नेहा पारीक, ग्राम सेवक बृजेश मेघवंशी, सहायक सचिव किशन कीर, कार्मिक अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।