टोंक डिप्टी जेलर राठौड़ जयपुर में हुए राष्ट्रपति सेवा पदक से सम्मानित

Update: 2025-08-16 13:32 GMT

 धनोप राजेश शर्मा। 79वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को डिप्टी जेलर टोंक लोकोज्ज्वल सिंह राठौड़ पुत्र गोपाल सिंह राठौड़ कादेडा़ का गृह विभाग दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड मेंडल व महानिदेशक कारागार जयपुर ने अति उत्तम सेवा चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। आईपीएस रूपिन्दर सिंह, आईपीएस गोविंद गुप्ता ने राठौड़ को सुधारात्मक सेवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा सराहनीय सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। राठौड़ जहां-जहां भी रहे हैं उस जिले में व राज्य स्तर पर सम्मानित होते आए हैं। राठौड़ का सम्मानित होना राजपूत समाज के लिए गौरव की बात है। राठौड़ को पुलिस डिपार्टमेंट व राजपूत समाज जनों ने बधाईयां व शुभकामनाएं दी। पूरे राजस्थान में डिप्टी जेलर सम्मानित सूची में तीन का चयन हुआ लोकोज्ज्वल सिंह राठौड़, सुगर सिंह गुर्जर, योगेश कुमार तेजी। डिप्टी जेलर राठौड़ को दिया गया सेवा पदक को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक भी बोलते हैं।

Tags:    

Similar News