भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली

राजेश शर्मा धनोप।सोमवार को फुलियां कलां तहसील में विधायक लालाराम बैरवा के तत्वाधान में फुलियां कस्बा में तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा रैली का मुख्य उद्देश्य देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि, भारत की एकता, अखंडता, भारतीय सेना के सम्मान व पहलगाम में हुए हमले के विरोध में हमारी बहनें जो विधवा हुई है उनके सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे युद्ध ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना व भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। हमारी भारतीय सेना के जवानों द्वारा पाकिस्तान को बहुत बुरी तरह परास्त किया गया तथा आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। जिससे भारतीय सेना के सम्मान में व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा सुबह 10 बजे सोमानिया तालाब से बस स्टैंड होते हुए मेंन बाजार से होकर गुजरी जिसका रामद्वारा बस स्टैंड पर समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में धर्म प्रेमी हिंदू समाज के सभी युवा प्रेमी शामिल हुए। जिसमें मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा, जीएसएस अध्यक्ष महावीर हेड़ा, एडवोकेट विजय पाराशर, देवखुश गोदारा, गणेश सोनी, रामलाल गुर्जर, कैलाश सोमाणी, रामनाथ गुर्जर, रामनिवास प्रजापत, भेरुलाल नायक, मनोज माली, घनश्याम सेन, सुखदेव रेगर, प्रहलाद सरूडिया, सरपंच आजाद राव, सरपंच भागचंद चाड़ा, राहुल हेड़ा, सरपंच सत्य प्रकाश बैरवा, सुनील लोढ़ा, ओमप्रकाश सेन, उकार जांगिड़, हरिसिंह लामरोड़, गिरिराज वैष्णव, माला गुर्जर, राजू प्रजापत, शिवराज जाट, पन्नालाल कुमावत, रामलाल गुर्जर, रामस्वरूप कीर, राकेश गुर्जर, रामकिशन बैरवा, बद्री लाल कीर, महावीर कीर, संतोष सेन, बनवारी लाल वैष्णव, बनवारी मेवाड़ा, हरिलाल बैरवा आदि तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।