पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन।
राजेश शर्मा धनोप। जिलाधीश महोदय भीलवाडा के नाम फुलिया कलां उपखण्ड अधिकारी को कस्बे के वार्ड वासियों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि स्थानीय गाँव में लम्बे समय से पेयजल की आपूर्ति जलदाय विभाग द्वारा की जा रही है। वर्तमान में पेयजल आपूर्ति चम्बल परियोजना के तहत सुचारू रूप से पुरे गाँव में की जा रही है लेकिन स्थानीय गाँव के अनुसूचित जाति के वार्ड संख्या 5, 6, 7, 8 में वर्षों से पेयजल की आपूर्ति नहीं के बराबर हो रही है जिससे अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। इस सम्बन्ध में अनेक बार विभागीय अधिकारीयों व उच्च अधिकारीयों को पेयजल की आपूर्ति नियमित व पर्याप्त मात्रा में सप्लाई कराने हेतु लिखित में निवेदन किया गया था। परन्तु इसके उपरान्त भी विभागीय कर्मचारीयों की कुम्भकरणी नींद नहीं खुली है। जिसका खामियाजा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को भुगतना पड़ रहा है। कस्बे के वार्ड वासियों द्वारा अनुरोध है कि ग्रीष्म ऋतु के मध्यनजर रखते हुए अनुसूचित जाति की बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति सुनिचित शीघ्र करावे अन्यथा मजबूरन सात दिवस के बाद धरना दिया जायेगा व आन्दोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय लालाराम रावण, मनीष रेगर, नरेन्द्र, सत्यनारायण रेगर, दीपक, किशन, बंसीलाल सहित वार्डवासी मौजूद रहे।