योगी ने राज्य स्तरीय वूशु चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

By :  vijay
Update: 2025-03-23 08:29 GMT
योगी ने राज्य स्तरीय वूशु चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
  • whatsapp icon

राजेश शर्मा धनोप। 18वीं सीनियर राज्य स्तरीय वूशु चैंपियनशिप में भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बागथला निवासी संजय योगी पुत्र श्याम नाथ योगी ने रजत पदक जीतकर भीलवाड़ा जिले को गौरवान्वित किया। राजस्थान वूशु एसोसिएशन की ओर से संजय को नकद 75000 की राशि भी प्रोत्साहन के रूप में प्राप्त होगी। संजय ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ भीलवाड़ा वूशु एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र सिंह शक्तावत व मेंटर अंकित योगी को दिया। संजय की सफलता से परिवार, गांव में हर्ष का माहौल है।

Tags:    

Similar News