खटीक समाज मे हुआ ढूंढ महोत्सव

Update: 2025-03-15 09:00 GMT

शाहपुरा-:शाहपुरा में होली के दूसरे दिन धुलण्डी पर ढूंढ महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमे ढूंढो महोत्सव कार्यक्रम में पहले जो बच्चा या बच्ची होती है उसके एक वर्ष के अन्दर में बच्चो-बच्चियों नाम करण संस्कार की परपम्परा का कार्यक्रम होता है ढूंढ़ोत्सव कहा जाता है।ढूंढ़ोत्सव में समाज के पंचगण इकट्ठे होकर एक वर्ष तक के बच्चो-बच्चियों के घर जाकर बच्चे-बच्चियों की माँ या फिर बच्चे-बच्चियों की भुवा उसे गोद मे लेकर दहलीज पर खड़ी होती है फिर समाज के पंचगण बच्चे-बच्चियों का नाम लेकर नीम के पत्ते लगी बांस की बड़ी लकड़ी पर सभी पंचगण डंडे मारते है व बच्चे-बच्चियों के परिजनों से शगुन के तौर पर मिठाई व बख्शीस लेते है।इस ढूंढ महोत्सव में दीपक खींची के सुपुत्र यशवर्धन , किशन चावला के सुपुत्र रुद्राक्ष , पवन टेपण के सुपुत्र नयन , चेतन चन्देल के सुपुत्र आदेश , नरेश खींची के सुपुत्र आयांश , मुकेश टेपण के सुपुत्र मनवित , बबलू तंवर के सुपुत्र लक्ष्यराज , लोकेश टेपण के सुपुत्र वेदान्त , विनोद टेपण की सुपुत्री आरवी , सोहन लाल टेपण के दोहिता महेश सोलंकी , छगन लाल बाछड़ा की दोहिती ओजस्वी , सत्यनारायण खींची की दोहिती कियु व विमल खींची के दोहिते का ढूंढ महोत्सव किया गया जिसमें समाज के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व पंचगण मौजूद रहे।

Similar News