रोबोट द्वारा कंधे की सर्जरी करने पर डॉक्टर माली का इंदौर में सम्मान किया
धनोप।राजेश शर्मा
डॉक्टर महावीर माली हड्डी रोग विशेषज्ञ ब्यावर को विभाग में उच्चतम रोबोट के द्वारा कंधे की सर्जरी करने पर रविवार 23 मार्च को इंदौर की मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया। हम आपको बता दे कि डॉक्टर महावीर माली पिता राजू लाल माली निवासी धनोप से बिलॉन्ग करते हैं जो अभी ब्यावर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉक्टर माली द्वारा उच्चतम रोबोट से सफलता पूर्वक कंधे की सर्जरी करने पर इंदौर मेडिकल यूनिवर्सिटी में सम्मान किया गया। जिस पर सभी ने डॉक्टर माली को बधाईयां दी।