ठेकेदार की लापरवाही से तीन माह बाद भी शुरू नहीं हुुुआ सड़क का काम, कीचड़ और गड्डों से चौटिल हो रहे ग्रामीण

शाहपुरा (किशन वैष्णव) अंधेरी नगरी चौपट राजा की कहानी खामोर गांव पर ठीक बैठती हैं । गांव में आमजनता के हित के लिए आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। बेचारी जनता बड़ी समस्याओं की चुनौती से टकरा रही है लेकिन कोई जनप्रतिनिधि या किसी पार्टी का पधाधिकारी सहित कोई गांव का धनी धोरी नही है।क्षेत्र में एमडीआर सड़क निर्माण कार्य को शुरू हुए 3 माह से अधिक समय बीत गया,ठेकेदार ने जनवरी माह में सड़क खोदकर छोड़ दी तथा नालिया तोड़ दी अब घरों का पानी सड़क पर गड्डो में भर रहा, मुख्य बाजार आबादी क्षेत्र होने व मुख्य चौराहा सहित डेयरी और मूलभूल आवश्यकताओं का रास्ता होने तथा घरों के बाहर कीचड़ और रात दिन आवाजाही रहने से कीचड़ में राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।कई मर्तबा ग्रामीणों ने निर्माण ठेकेदार कर्मचारी भंवर सिंह और पीडब्ल्यूडी एईएन शहजाद मोहम्मद को अवगत कराया लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नही हुई। पीएचडी और चंबल कार्य को पेंडिंग बताकर लीपापोती कर देते हैं।जिससे ग्रामीण परेशान है।।
कीचड़ से होकर गुजर रहे विधार्थी
एमडीआर सड़क एनएच 48 कवलियास से खामोर होकर धनोप और केरॉट तक प्रस्तावित है इस बीच 3 माह से अधिक समय बीत गया सड़क और नालिया तोड़ रखी है घरों का गंदा पानी सड़को पर आता है और राहगीर और विधार्थी इसी गंदे पानी से होकर गुजरते हैं।नालियों के गंदे और बदबूदार पानी में मच्छर पैदा हो रहे हैं रहा बदबू से घरों के गेट लोगो को बंद कर दुबके रहना पड़ता है आवश्यक कार्य से ही गेट खोलते हैं।धार्मिक आयोजन या शोभायात्रा को भी इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों ने ठेकेदार और अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
ग्रामीणों का कहना है की ठेकेदार को अगर कार्य में लेट लतीफी करनी थी तो मुख्य बाजार में सड़क को इस गंदगी के हालत ओर गड्डे करके नही छोड़ना था,ग्रामीणों ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी एईएन शहजाद खान पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा 3 माह से अधिक समय से इनकी मिलिभगती से काम बंद है खुदाई के काम के अलावा 3 माह से कुछ नही किया जा रहा है जिससे आमजनता का गुजरना मुश्किल हो गया है।
अधिकारियों की लापरवाही सैकडो घरों की आबादी के बीच कई बार शिकायत के बाद भी नही दिया ध्यान
सैकडो घरों की बस्ती के बीच मुख्य बाजार को 3 माह से ज्यादा समय से खुदाई कर ठेकेदार ने आमजनता को परेशान करने के लिए छोड़ रखा है।मुख्य मार्ग होने से वृद्ध महिला पुरुषो का यहां से गुजरना हानिकारक है तथा चिकनी मिट्टी होने से राहगीर फिसलकर गिर रहे हैं ग्रामीण भारी दुविधा के बीच से होकर गुजर रहे हैं।कई मर्तबा पीडब्ल्यूडी एईएन व ठेकेदार को सूचित करने के बाद भी आमजनता की समस्या पर ध्यान नही दिया गया।
इनका कहना
नीचे डाली गई पाइपलाइन को गहरी डालनी है पीएचडी द्वारा पाइपलाइन के कार्य को पूरा करने के बाद जल्द कार्य शुरू करेंगे।
भंवर सिंह ठेकेदार