इको गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक व्यक्ति झुलसा

Update: 2025-03-23 14:41 GMT

बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के मेंघरास ग्राम में रविवार को खड़ी इको गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे एक व्यक्ति झुलस गया। ओर देखते ही देखते इको गाड़ी  जल  गई। आग को देखकर  लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया  । सुचना मिलने पर बनेड़ा से एएसआई हरि सिंह   मोके पर  पहुंचे .। 

Tags:    

Similar News