बिलिया देवनारायण का प्रसिद्ध मेला कल।

Update: 2025-02-03 16:42 GMT

शाहपुरा(किशन वैष्णव)क्षेत्र के बिलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध आनणा देवनारायण भगवान का मेला कल भरेगा।   11 गांवो के श्रद्धालु भगवान देवनारायण की मान्यताएं मानते है वही मेले में आस पास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भगवान देवनारायण के दर्शन करने पहुंचते हैं।सोमवार रात विशाल भजन संध्या आयोजित की  गई  जिसमे प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली मेहंदवास व भागचंद गुर्जर ने भजनों की प्रस्तुतियां दी वही आशा मीणा जोधपुर व प्रिया राठौड़ जयपुर ने नृत्य प्रस्तुत किया  ।आज विशाल मेले के अवसर पर एक दिन पहले ही डॉलर,चकरी सहित तरह तरह के व्यंजनों की दुकानें लगना शुरू हो गई

Similar News