श्यामगढ़ में किसान रजिस्ट्री शिविर 17 मार्च से

By :  vijay
Update: 2025-03-16 17:30 GMT

 

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामगढ़ मुख्यालय पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार की महत्वकांशी योजनाओं के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामगढ़ में फार्मर रजिस्ट्री शिविर कैंप का आयोजन रखा गया। श्यामगढ़ सरपंच संजना देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्यामगढ़ ग्राम पंचायत में दिनांक 17 मार्च 2025 से 19 मार्च 2025 तक यहां शिविर का आयोजन होगा। ग्राम पंचायत भवन पर शिविर सुबह प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। जिसमें आप अपना आधार कार्ड, आधारकार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल,जमीन खाते की नकल लेकर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर फार्मर रजिस्ट्री ID बनावे।

Similar News