धनोप।राजेश शर्मा
रविवार 2 मार्च को झरना महादेव संतोषपुरा शाहपुरा स्थान पर श्री श्री 1008 श्री निर्मल राम जी महाराज औदी आश्रम लुलॉस के सानिध्य व ज्योतिषाचार्य अंबालाल जाट आरजिया के सानिध्य में झरना महादेव स्थान पर पंच कुंडी महारुद्र यज्ञ करने का निर्णय लिया। पंच कुंडी महारुद्र यज्ञ का ध्वज स्थापना तेरस बुधवार 12 मार्च 2025 को होगा। यज्ञ 1 जून को मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर 5 जून गंगा दशहरा को पूर्ण होगा। पूर्णाहुति के साथ पांच दिवसीय पंचकुंड महायज्ञ संपन्न होगा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। महंत श्री निर्मल राम जी औदी आश्रम लुलाश के सानिध्य में भक्त लोगों द्वारा रविवार को करीब साढे 5 लाख रुपए, दो पीपा घी, 21 बोरी गेहूं इकट्ठे हुए। रविवार 2 मार्च से पंचकुंडी महारूद्र यज्ञ का आगाज शुरू हुआ। इस मौके पर झरना महादेव समिति के अध्यक्ष ठा. शिव बहादुर सिंह रलायता, रामनाथ गुर्जर भगत जी, केदार, धनोप सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, बंटी कौशिक माली खेड़ा, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शिवराज माली धनोप, हेमराज जाट, धर्मा गुर्जर मोटर नंदा का खेड़ा, अर्जुन पोसवाल सांगरिया, सांवरा, जीवण, कालू हूण, प्रहलाद संतोषपुरा, लक्ष्मण कुमावत, शिवराज कुमावत गेगवा, डीआर भंवर गुर्जर खेड़ा हेतम एवं रामनिवास प्रजापत राजपुरा सहित धनोप, सांगरिया, राजपुरा, हुकुमपुरा, रलायता, नंदा का खेड़ा, जोरो का खेड़ा के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।