भीमडावास की अंजू को राज्यपाल गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित
By : भारत हलचल
Update: 2025-04-06 13:31 GMT

धनोप।राजेश शर्मा
भीमडावास की अंजू शर्मा राज्यपाल महामहिम द्वारा गोल्ड पदक से सम्मानित होगी। शर्मा जयपुर में जगत गुरु रामानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री शिक्षा के दौरान उत्कृष्ट अंक प्रांत करने पर विश्वविद्यालय द्वारा 17 अप्रैल गुरुवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ किसानराव बागडे द्वारा छात्रा शर्मा को गोल्ड पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।