राज्यपाल के ओएसडी गुर्जर का पैदल काफिला देवरिया से मालासेरी-सवाई भोज के लिए रवाना

Update: 2024-09-07 10:40 GMT

धनोप (राजेश शर्मा) । कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के ओएसडी शंकर लाल गुर्जर का पैदल काफिला निवास स्थान देवरिया से शनिवार 7 सितंबर को प्रातः 9:51 बजे मालासेरी-सवाईभोज के लिए रवाना हुआ। देवरिया निवासी रामराज गुर्जर ने बताया कि देवरिया से पदयात्रा शुरू हुई जो पनोतिया, अरवड़, ईटडिया चौराया, कोठियाँ, माइंस चौराया, रामपुरा, रूपाहेली चौराया पर जगह-जगह स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन रविवार 8 सितंबर को पुनः विश्राम स्थल से हाजियास, बरसनी, आमेसर, बंकियारानी, मालासेरी होते हुए सवाईभोज के दर्शन करेंगे।

पैदल यात्रा में ग्रामीण, परिजन और मित्रों के साथ सभी सम्मिलित होते रहे और जगह-जगह पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में आए सभी गांवों में गुर्जर का साफा व माला द्वारा स्वागत होता रहा। इस दौरान एडवोकेट विजय पाराशर, मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष दिलखुश जैन, राजेश शर्मा, अमित पारीक, एससी मोर्चा अध्यक्ष भेरूलाल नायक, मंडल उपाध्यक्ष श्याम नाथ योगी, मंडल महामंत्री मनोज माली, शिवराज कुमावत, रामप्रसाद कलाल, माणक रायका, दुर्गा लाल लोहार, रामस्वरूप कीर, दुर्गालाल माली उप सरपंच पनोतिया, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेश शर्मा, अरवड़ सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर, शंकर लाल कीर जिला उपाध्यक्ष, हेमराज गुर्जर, महेश कीर, कमलेश कीर, सत्यनारायण, गोपाल, सुरेश रेगर,आशीष रेगर, दीपक कीर, दिनेश कीर, रामस्वरूप, प्रभु, हीरालाल प्रजापत, रामेश्वर रेगर सहित फुलिया मंडल के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Similar News