
शाहपुरा:- रविवार को कहार समाज द्वारा श्री राम जन्मोत्सव (रामनवमी)के उपलक्ष पर भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे नया बाजार स्थित कालिका माता मंदिर का जीर्णोद्वार एवं मूर्तियों की स्थापना की जाएगी तत्पश्चात सुबह 8 बजे से श्री राम मंदिर उदयभान गेट से महंत सीताराम बाबा के सानिध्य में शोभायात्रा रवाना होगी जो कलिंजरी गेट होते हुए बाला जी की छतरी,सदर बाजार से,त्रिमूर्ति चौराहा से,रामद्वारा होते हुए वेलकम होटल,नई आबादी होते हुए पुनः12 बजे श्री राम मंदिर पर समापन होगा तत्पश्चात 12:15 बजे महा आरती का वह उसके बाद महा भंडारे का आयोजन किया जाएगा।