रायला विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया हिंदी दिवस
रायला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायला में आज उपप्राचार्य प्रेम शंकर जोशी के मुख्य आतिथ्य, कमल कुमार जोशी की अध्यक्षता में *हिंदी दिवस* का आयोजन किया गया। प्रभारी भंवरलाल तेली ने बताया कि हिंदी दिवस पर वाद-विवाद, कविता पाठ, निबंध, पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, सुलेख, श्रुतलेख आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ’आधुनिकता की पहचान हिंदी है’ विषय पर आयोजित वाद विवाद पक्ष में प्रथम नाजिया द्वितीय काजल कुशवाह रही तथा विपक्ष में प्रथम अंजली चौधरी द्वितीय रिद्धि कुमावत रही।
’राष्ट्रीय एकता में हिंदी का महत्व’ विषय पर निबंध लेखन वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रक्षिता बराला और द्वितीय परमेश्वर तेली तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अनुराधा तेली द्वितीय कोमल कुशवाह रही। कविता पाठ में जतिन तेली प्रथम और विवान द्वितीय, प्रश्नोत्तरी में शिवराज कुमावत प्रथम और दिलखुश तेली द्वितीय, पोस्टर वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आरती गवारिया और द्वितीय कोमल कुमारी तेली, कनिष्ठ वर्ग में प्रथम अनुराधा तेली और द्वितीय अभिषेक रहा।
श्रुतलेख में नवीन बराला प्रथम अंशु कुमारी द्वितीय, सुलेख में प्रीति खटीक प्रथम और किरण बैरवा द्वितीय रही। उपप्राचार्य सुरेश कुमार कुमावत शिक्षक सुचिता गुप्ता, नीलम कुल्हारी, शशिकला ओझा, अदिति दाधीच, इंद्रजीत डीडवानिया, सुमन धनोपिया, मधुबाला त्रिपाठी सभी ने निर्णायक की भूमिका निभाकर सक्रिय सहयोग दिया।