ज़िला कलेक्टर रहे फुलियाकला व शाहपुरा उपखंड के दौरे पर

Update: 2024-11-25 11:38 GMT

शाहपुरा ! जिला कलक्टर  राजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अर्नियाघोड़ा स्थित देवनारायण आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। ज़िला कलेक्टर  शेखावत ने बच्चों से बात कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा तथा पोषाहार समेत अन्य जानकारीया ली। इस मौके पर जिला कलक्टर  शेखावत ने कहा कि सभी विद्यार्थी सरकार द्वारा छात्रावास में दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेकर शैक्षणिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करें।

निरीक्षण में क्रम में आवासीय विद्यालय के पश्चात ज़िला कलेक्टर ने फुलिया कला स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्टल में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं, पाठ्य सामग्री आदि के बारे में छत्रों से जानकारी ली | ज़िला कलेक्टर ने छात्रावास के रसोईघर में भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिला कलेक्टर विद्यार्थियों से उनकी कक्षा में पहुँच कर रूबरू हुए तथा उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली । जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विद्यार्थी सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से लाभान्वित होकर उच्च अध्ययन करे एवं उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करे।इस दौरान ज़िला समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार जाट, छात्रावास अधीक्षक, व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Similar News