पीपलूंद मे महिलाओं और युवतियों ने धूमधाम से मनाया गणगौर का पर्व
दुर्गेश रेगर पीपलूंद पीपलूंद। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र के गांवों और कस्बों में सोमवार को महिलाओं और युवक्तियों ने धुमधाम हर्षोउल्लास के साथ में गणगौर का पर्व मनाया गया। गणगौर राजस्थान का सबसे प्रमुख लोक त्यौहार है। गणगौर का पर्व आस्था प्रेम और परिवारिक सौहार्द का सबसे बड़ा उत्सव का पर्व माना जाता है। इस पर्व पर महिलाएं और युवक्तियां अल सुबह से ही सजधज कर ईसर गणगौर के गीत गाती हुई शुभ मुहूर्त मे भगवान शिव और माता पार्वती के रूप में ईसर गणगौर की पूजा करती है। इस गणगौर के पर्व को लेकर महिलाओं और युवक्तियों में काफी उत्साह देखा गया है। एवं शादीशुदा महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए और कुंवारी युवक्तियों ने मनपसंद जीवन साथी व अच्छे वर की कामना के लिए गणगौर का अखंड व्रत उपवास करती है। तथा भगवान शिव और माता पार्वती की ईसर गणगौर के रूप में पूजा-अर्चना करती है। जहां पर महिलाओं और युवक्तियों ने गणगौर की पूजा कर अपने घर परिवार में सुख समृद्धि व खुशहाली की कामनाएँ की इस पर्व पर महिलाओं और युवतियों ने ईसर गणगौर के गीत गाए और पारंपरिक कथा व कहानियां सुनी।
इस दौरान सरोज ओझा, सुप्रिया ओझा, रेणुका देवी विश्वास, प्रज्ञा, मंजू देवी मुंदडा, वर्षा गुजराती सहित इत्यादि महिलाएं मौजूद रहीं।