जीनगर राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित

Update: 2025-04-03 11:32 GMT
जीनगर राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित
  • whatsapp icon

शाहपुरा (भैरू लाल लक्ष्कार) । शाहपुरा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन कुमार जीनगर का शिक्षा विभागीय राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान-2024 हेतु चयन किया गया हैं। जीनगर ने विभागीय दायित्वों के साथ कार्यालयी पद्धति में नवाचारी प्रयोग किये हैं, जो कि कार्यालय संचालन में प्रभावी रहे हैं।

साथ ही जीनगर ने शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों के साथ विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य यथा-पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, निर्वाचन, जनगणना, पशुगणना, नोडल केन्द्र आदि कार्य किये, साथ ही भामाशाहों को प्रेरित कर भौतिक विकास में अपना योगदान देकर उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य कर विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाई हैं। वर्तमान में पवन कुमार जीनगर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेछन कलां में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर के तत्वावधान में दिनांक 16 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान समारोह-2024 में जीनगर को सम्मानित किया जायेगा।गौरतलब हैं कि जीनगर अपने उत्कृष्ठ विभागीय एवं समाजिक सरोकार के कार्यों के लिए पूर्व में भी एक बार जिला स्तर पर एवं दो बार उपखण्ड स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News