धानेश्वर धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर निकली कलश यात्रा

फूलियाकलां । निकटवर्ती धानेश्वर धाम में वैष्णव बैरागी समाज नवयुवक मंडल की ओर से हनुमान जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह सवा नौ बजे नारायण धाम महंत शंकर दास जी महाराज ने कलश यात्रा को रवाना किया तथा कलश यात्रा के साथ संतो का रथ जिसमे शंकर दास जी महाराज, हिमाचल प्रदेश के श्याम मोहन जी महाराज विराजे। कलश यात्रा के आगे गाजे बजे से अखाड़ा करतब दिखाते व नाचते झूमते हुए भक्तों की भीड़ रही। इसके बाद बालाजी की महाआरती हुई और वैष्णव धर्मशाला हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। आम सभा व स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हरिद्वार दास काजोड़िया व अध्यक्षता नवयुवक मंडल अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव आमली ने की तथा विशिष्ट अतिथि समिति अध्यक्ष आशाराम वैष्णव कादेड़ा रहे। नवयुवक मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का तिलक लगाकर, माला पहना कर और हनुमान जी की तस्वीर भेंट की। कार्यक्रम में का मंच संचालन सुरेश वैष्णव सांपला ने किया।
इस दौरान भामाशाह के रूप में दौलतपुरा सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव ने 25 बिस्तर, दिनेश वैष्णव रणजीतपुरा ने 25 प्लास्टिक की कुर्सी, व गोपाल दास वैष्णव पंडेर ने 11 प्लास्टिक की कुर्सीयां वैष्णव धर्मशाला में देने की घोषणा की। कार्यक्रम में वैष्णव समाज समिति धानेश्वर अध्यक्ष आशाराम वैष्णव कादेड़ा, शाहपुरा अध्यक्ष योगेन्द्र वैष्णव, गोपाल वैष्णव पटवारी पंडेर, जगदीश दास बासेड़ा, दौलतपुरा सरपंच ओमप्रकाश वैष्णव, कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी, सचिव संजीव बैरागी, नानूराम वैष्णव फुलिया, शिवराज दिवाकर भगवानपुरा, रमेश वैष्णव श्यामपुरा,संतोष कुमार वैष्णव फुलिया कला, जसराज वैष्णव सुपा, नंदकिशोर वैष्णव फुलिया कला, सुरेश वैष्णव सांपला,दिनेश वैष्णव रणजीतपुरा गोपाल वैष्णव फूलिया कला, महेश वैष्णव सांपला, सत्यनारायण वैष्णव प्रतापपुरा, धनराज वैष्णव फूलियाकलां,महावीर वैष्णव शाहपुरा, हेमराज वैष्णव फूलियाकलां, सर्वेश्वर वैष्णव सांपला, नाथू वैष्णव हुकमपुरा,चेतन देवरिया, हेमराज वैष्णव हुकुमपुरा,शंकर वैष्णव तस्वरिया बांसा,द्वारका प्रसाद वैष्णव बच्छखेड़ा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान बालाजी के पुजारी सीताराम वैष्णव का वैष्णव समाज द्वारा सम्मान किया गया।